How to link Pan Card to Aadhar Card Online / Offline || Pan Card को Aadhar Card से कैसे लिंक करे Online/Offline


Pan Card को Aadhar Card से कैसे लिंक करे Online/Offline


How to link Pan Card to Aadhar Card Online / Offline,Pan Card को Aadhar Card से कैसे लिंक करे Online/Offline
Pan Card को Aadhar Card से कैसे लिंक करे Online/Offline
नमस्कार दोस्तों Hindi Gyan Ka Toofan में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज की इस पोस्ट में,मै आपको बताऊंगा कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करते है

दोस्तों इनकम टैक्स फाइल भरने के लिये अब आपको पैन कार्ड के साथ आधार जोड़ना जरुरी है,कुछ दिन पहले तक 1 जुलाई 2017 तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की last Deadline बतायी जा रही थी, लेकिन दोस्तों अब भी आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर हो,दोस्तों वैसे आपको जल्दी से अपने Pan Card को Aadhar Card से Link करवा लेना चाहिए Government कभी भी Last Date घोषित कर सकता है इसलिए दोस्तों आपको जल्दी से जल्दी अपने Pan Card को अपने Aadhar Card से लिंक करवा लेना चाहिए,दोस्तों अगर आप ये सोच रहे है कि हम तो Income Tax Return नहीं भरते है तो हमें क्या जरुरत है लिंक करने कि तो दोस्तों सावधान हो जाइये,अगर Government ने अंतिम समय की घोषणा कर दी तो उसके बाद आपका पैन कार्ड धारा 139 AA के तहत Invalid हो जायेगा फिर आप कही भी इसका प्रयोग नहीं कर सकते। इसलिए समय रहते हुए अपने आलस्य को त्यागो कुछ मिनट्स के लिए और अपने Pan Card को Aadhar Card से लिंक कर लो।


Online  पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करे

ऑनलाइन काफी अच्छा साधन है Pan Card को Aadhar Card से लिंक करने के लिए ,अगर आप भी ऑनलाइन लिंक करना चाहते हो तो सिर्फ आपको नीचे दिए हुए Steps को Follow करना होगा। 

1. सबसे पहले आप www.incometaxindiaefiling.gov.in  पर Click करे। 

2. अब आपको  रजिस्ट्रेशन करना होगा,अब आपको वेबसाइट पर Aadhar Option पर क्लिक करे। 

3. अब आप Pan Number ,Aadhar Number ,आधार कार्ड वाला नाम और उसके बाद Captcha Word डालना है। 

4.अब आप "Link Aadhar "पर क्लिक करे। 


5.इसके बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा। 


Offline  पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करे

अगर किसी कारणवस आप अपने Pan Card को  Aadhar Card से ऑनलाइन कनेक्ट नहीं कर सकते हो तो ऑफलाइन लिंक करना भी अच्छा ऑप्शन है ,सिर्फ आपको निचे दिए हुए स्टेप्स को Follow करना होगा। 

1.सबसे पहले आप अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स ओपन कीजिये। 

2. अब उसमे बड़े अक्षरों में टाइप कीजिये UIDPAN इसके बाद स्पेस दीजिये और आधार नंबर और पैन नंबर लिखिए। 


3. अब इस मैसेज को आप 567678 या फिर 56161 पर भेज दे। 


NOTEदोस्तों मैसेज सिर्फ उसी मोबाइल नंबर से करे जो आपके आधार से लिंक हो। 

उम्मीद है दोस्तों आप सभी को आज का ये Aadhar Card se Pan Card ko kaise Link Karte hai  का आर्टिकल आपको  पसंद आया होगा अगर इससे Related कोई  Question है आपका तो आप नीचे Comment  कर सकते है और अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। 

Post a Comment

0 Comments