Mobile से On-line पैसे कैसे कमाए || How to earn money on-line from mobile

Mobile से On-line पैसे कैसे कमाए


Mobile से On-line पैसे कैसे कमाए,How to earn money on-line from mobile
Mobile से On-line पैसे कैसे कमाए
नमस्कार दोस्तों Hindi Gyan Ka Toofan में आपका बहुत बहुत स्वागत है मैं हूँ आपका दोस्त विकास यादव। मित्रों आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की Mobile से On-line पैसे कैसे कमाए  

Mobile से On-Line पैसे कैसे कमाए


एक समय था जब पुरे Phone Market में Symbian Os और Ios का ही राज था। लेकिन जब से Andorid Os को Mobile Os के तोर पर इस्तमाल किया जाने लगा, तब से आपको कोई दूसरा Os वाला फ़ोन देखने को शायद ही मिले। 

आज के समय में हर Ten व्यक्ति में आपको Seven के पास Andorid Phone देखने को मिल जायेगा इनकी संख्या विकसिल देश जैसे की भारत और ब्राजील में सबसे ज्यादा है अब यदि में आपसे कहूँ की आप भी अपने Automaton Phone का इस्तमाल कर पैसे कमा सकते हैं, तो क्या आप मुझे विस्वास करेंगे ?

जी हाँ दोस्तों, में अब और मजाक नहीं कर रहा हूँ, आप सच में अगर मेरी द्वारा बताई गयी Steps का पालन करेंगे तब आप भी आसानी से अपने Phone के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ तरीकों को।

एंड्राइड फ़ोन से पैसे कैसे कमाए

1 -  Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

आपको Ninetieth Automaton Phones में Whatsapp Put In हुए मिल जायेंगे. ऐसा इसलिए क्यूंकि ये अभी के समय का सबसे प्रसिद्ध Electronic Messaging App है।

वहीँ Whatsapp की एक बहुत ही बढ़िया Feature है Whatsapp Teams जिसमें आपको एक समान सोचने वाले Users मिल जाते हैं, वहीँ यहाँ पर आप अपने Related Product के Links पोस्ट कर सकते हैं, जिससे आप आसानी से Affiliate Commision प्राप्त कर सकते हैं

2 - Blogger App के इस्तमाल से

Blogger Service को Google प्रदान करता है वहीँ इस Service के इस्तमाल से आप आसानी से Free Journal बना सकते हैं वहीँ Blogger की Free Andorid App भी मौजूद है

ये बहुत ही अच्छी खबर है क्यूंकि आपको Pc की जरुरत ही नहीं पड़ेगा आप सभी कार्य को अपने Mobile से ही कर सकते हैं इसके साथ ही आप उसे Legitimatise भी कर सकते हैं Google Adsense के मदद से जिससे आप कमाई कर सकते हैं

वहीँ अगर आप थोडा दिमाग लगायें तब आप पाने Affiliate और Referral Links को भी Promote कर सकते हैं वहीँ सबसे अच्छी बात ये की आप चाहें तो Multiple Blogs बना सकते हैं बस आपको ऐसे Niches का चुनाव करना होगा जिसे की लोग ज्यादा Search करते हैं
3 - Rewarding Paying Apps से
चूँकि Automaton Os एक Open Supply Platform होता है इसलिए इसमें बहुत से App Developers जो की लगातार बहुत से बढ़िया Free और Premium Apps Google Play Store में Transfer करते रहते हैं

वहीँ इन्ही Apps में से कुछ Apps Users को Tasks Complete करने के पैसे भी प्रदान करते हैं इसके अंतर्गत आते हैं कुछ Apps जो की Users को Survey पूर्ण करने के पैसे देते हैं, वहीँ कुछ नए Apps Playstore से Transfer करने के भी पैसे प्रदान करते हैं

एक उदाहरण में आपको देना चाहूँगा, वो है Mcent App यह एक ऐसा App है जो की Users को Pay करता है नए Apps को Attempt करने के Playstore से वहीँ इसमें एक Referral Program भी है जो की आपको कुछ Referral के पैसे प्रदान करती है जब आप किसी को Refer करते हैं

एक Users आसानी से यहाँ से Rs.100 तक कमा सकते हैं जब वो कोई Apps Transfer करते हैं Mcent के इस्तमाल से

4 - चीज़ों की बिक्री कर पैसे कमा सकते हैं

बहुत से Apps जैसे की OLX, Quikr इत्यादि हैं जिसका इस्तमाल कर आप अपने चीज़ों को बेच सकते हैं वहीँ उसके लिए पैसे भी कमा सकते हैं

ये Apps पूरी तरह से Free होती हैं Install करने के साथ साथ इस्तमाल करने के लिए भी

आप चाहें तो अपने पुराने इस्तमाल किये हुए चीज़ों को बेच सकते हैं या अपने किसी रिश्तेदार के चीज़ों को भी, वहीँ साथ में आप कुछ पैसे भी कमा सकते हैं

5 - Apps जैसे की Mobikwik, Paytm, Freecharge से पैसे कैसे कमाएं


इन सभी Apps का आप इस्तमाल जरुर से आप अपने Mobile Recharge करने के लिए किये होंगे वहीँ इसमें सबसे बढ़िया बात ये है की इन Apps में बहुत बार आपको बढ़िया Recharge Offers देखने को मिलते होंगे

वहीँ काफी बार आपको इससे अच्छे Cashback भी प्राप्त हो जाते हैं वहीँ कभी कभी आपको Free Coupons और Vouchers भी प्राप्त हो जाते हैं जिन्हें की एक User चाहे तो Redeem कर सकते है Food Shops, Picture Theatres इत्यादि में

सवाल है की पैसे कैसे कमाया जाये इसका जवाब है की यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति या कोई दोस्त का Recharge कर देते हैं, इस App के द्वारा और अपने Credit/Debit Card के द्वारा. वहीँ Recharge होने पर आप उनसे अपने पैसे ले सकते हैं

लेकिन इसके साथ ही आपको भी Cashback प्राप्त हो जाता है जो की असल में आपकी कमाई है. ऐसा करने से आपको कोई Loss नहीं होता है, उल्टा आप इससे अच्छे पैसे कमा लेते हैं

6 - Facebook App और Page Manager App से पैसे कमा सकते हैं


जैसे की Whatsapp हो गया, Facebook App भी ऐसा ही एक App है जिसे की अक्सर Users अपने Andorid Phone में इस्तमाल करते हैं वहीँ इसमें आप अपने Affiliate Product के Links को Share कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं


बस जरुरत है तो एक बढ़िया Facebook Page की जिसमें की आप Often Contet डालते रहें

वहीँ आप Cross Promotion से भी इससे पैसे कमा सकते हैं वहीँ यदि कोई Whole आपसे Contact करे तब भी आप उनसे Support ले सकते हैं जिसमें आपको उनके Product को अपने Facebook Page में Publish करना होता है


मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। अगर आपकी कोई समस्या है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपको 24 घण्टे के अंदर रिप्लाई जरूर दूंगा। हमसे जुड़ने के लिए आप मेरी ब्लॉग को फॉलो करें।

Post a Comment

0 Comments