Amazon Prime क्या है || What is amazon prime

Amazon Prime क्या है 

Amazon Prime क्या है,What is amazon prime
Amazon Prime क्या है

नमस्कार दोस्तों Hindi Gyan Ka Toofan में आपका बहुत बहुत स्वागत है मैं हूँ आपका दोस्त विकास यादव। मित्रों आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की Amazon Prime क्या है।

AmazonPrime क्या है

Amazon ने Asian Country में अपना Prime Service Launch कर दिया है Kya Aap जानते है Amazon Prime Kya Hai (क्या है) और Aap उसका Kaise लाभ उठा Sakte है? आज हम उसी बारे में बात करेंगेAmazon का नाम तो सभी ने सुना होगा, ये एक E-Commerce Web Site है जहाँ से पूरी दुनिया के लाखों करोड़ो लोग अपने जरुरतमंद सामान खरीदते हैं E-Commerce Web Site की वजह से अब Looking करना बहुत ही आसान हो गया है Looking करने के लिए लोगों को घर से बहार जाने की जरुरत नहीं पड़ती उन्हें जो भी सामान चाहिए होता है वो On-Line आसानी से सही दामों में E-Commerce Web Site के जरिये मंगवा लेते हैं। बहुत सारे E-Commerce Web Site Net पर मौजूद है जैसे Flipkart.Com, Myntra.Com, Amazon.In, Snapdeal.Com Etc. इन सभी का काम Product Sell करना है


Amazon.Com पूरी दुनिया में सबसे बड़ा और मसहुर On-Line Looking Web Site है Amazon एक Yankee International कंपनी है और इस कंपनी ने अपना कारोबार भारत में Amazon.In के नाम से आरम्भ किया है और तब से ही भारत के On-Line Marketplace में Apni Ek अलग ही Jagah बनाकर रखी है Amazon Ka Naam पिछले कुछ दिनों से भारत में बहुत चर्चे में है Kyuki Amazon ने एक नया Feature Launch किया है “Amazon Prime” जिसकी लोकप्रियता पहले से ही Usa में फैली हुई है


What Is Amazon Prime - Amazon Prime क्या है

Amazon Prime, Amazon.In Ki Ek Premium Service है Jiske लिए Pahle Subscription लेना होता है Subscription लेने के बाद जो भी Product आप Amazon Prime के अन्दर खरीदेंगे तो आपको कोई भी Delivery Fee या Delivery Charge नहीं देना पड़ेगा ये Service Usa में पहले से ही मौजूद है और वहां के लोगों में Amazon Prime बहुत ही मसहुर है अपने इसी Service को Amazon ने अब Asian Country में भी Launch कर दिया है तो अगर आप Amazon से अपने ज्यादातर सामान खरीदते हैं तो ये आपके लिए एक खुशखबरी है की Amazon ने Amazon Prime Membership भारत में Sixty दिन के लिए Free Trial से शुरू कर दिया है जिसका फायेदा अब बखूबी उठा पाएंगे


यहाँ पर बहुत लोगों के मन में ये सवाल आता है की हम ये कैसे पता लगायेंगे की जो Product उन्होंने Choose किया है वो Amazon Prime के अन्दर आता है या नहीं? तो इसका सीधा सा जवाब ये है की Amazon में जो भी Product Amazon Prime के अन्दर आता होगा उस Product में Prime का Brand मौजूद होगा जिससे की आप आसानी से जान पाएंगे की आप अपना Product Amazon Prime के अन्दर से ही Opt For कर रहे हैं

AmazonPrime के क्या फायदे हैं

1 - भारत के पुरे One Hundred सेहेर में मौजूद Customers Amazon के Product को एक दिन या दो दिन के समय में Free Delivery में पा सकते हैं पहले क्या होता था की जब भी Client को Quick Delivery चाहिए होता था तो उसके लिए Customers को Product का Quantity के साथ साथ Additional Charges भी देना पड़ता था मगर अब आप Amazon Prime में Subscribe कर उसके Member बन जायेंगे तो आपको आपके Product के साथ Additional Charges नहीं देने पड़ेंगे और Product भी आपके Pass समय से Free Delivery के साथ पहुँच जायेगा

2 - दूसरी ख़ास चीज इस Service की ये है की यहाँ पर Free Delivery पाने के लिए कोई भी Minimum Price नहीं है जैसे की जब हम कोई भी Product Opt For करते है जिसका दाम Rs 499 से कम है तो उसके लिए Rs Forty या फिर से उससे ज्यादा भी हमें Additional पैसे देना पड़ता है और अगर उसका दाम Rs 499 से ज्यादा हो तो वो हमें Free Delivery में मिल जाता है लेकिन आप Amazon Prime के Member हैं तो आपको कोई भी Additional पैसे नहीं देने पड़ेंगे फिर चाहे आप Ten रुपये का सामन ही क्यूँ ना मंगवाएं यानि की आपके सभी Product आपको Free Delivery में मिल जाएगी

3 - तीसरी सबसे अच्छी बात है की Amazon के Lightning Deals के शुरू होने से Thirty मिनीट पहले ही Amazon Prime के Member को Non-Member से पहले ही Access मिल जाता है जिसका मतलब है की कोई भी Discount Product को आप Non-Member से Thirty मिनीट पहले ही Opt For कर खरीद पाएंगे और आपको तो पता ही है की Lightning Deals में Discount Product Restricted होते हैं



Amazon कंपनी भारत में Prime की Membership में Free में Sixty दिनों के लिए हिस्सा लेने का मौका दे रहा है इसका मतलब है की आप Sixty दिनों के लिए Prime में Member बनकर उसकी Options का पूरा लाभ Free में उठा सकते हैं Sixty दिनों के Free Trial के बाद अगर कोई भी Client अपना Membership इसी तरह जारी रखना चाहता है तो उसे Rs. 999 का Quantity Pay करना होगा वो भी पुरे एक साल के लिए सिर्फ एक साल के लिए आपको 999 Office का भुगतान भरना होगा उसके बाद आप Amazon से कोई भी Product बिना Additional पैसे दिए Free Delivery में पा सकते हैं

Amazon में Prime Member कैसे बनें

Amazon में Prime Member बनने Ke Liye सबसे पहले आप Amazon.In में जाइये Amazon के Brand के निचे “Try Prime” से एक Link मिलेगा यहाँ Click करिए, या फिर Home Page में एक बड़ा Banner दिखाई देगा जहाँ Traveler को Be Part Of करने के लिए कहा जा रहा होगा, वहां जाकर आपको अपने Amazon Account से Login करना होगा बस उसके बाद आप Sixty दिनों के लिए बिना कुछ Pay किये Prime के Member बन जायेंगे उसके बाद अगर आपको इस Service को जारी रखना है तो आप उसका Subscription Value Pay कर सकते हैं


मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। अगर आपकी कोई समस्या है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपको 24 घण्टे के अंदर रिप्लाई जरूर दूंगा। हमसे जुड़ने के लिए आप मेरी ब्लॉग को फॉलो करें।

Post a Comment

0 Comments