Jio Fiber Welcome Offer Information in Hindi || Jio Fiber Welcome Offer की जानकारी हिंदी में || Jio Fibre Welcome Offer क्या है || What is Jio Fiber Welcome Offer


Jio Fiber Welcome Offer


Jio Fiber Welcome Offer Information in Hindi,Jio Fiber Welcome Offer की जानकारी हिंदी में,Jio Fibre Welcome Offer क्या है,What is Jio Fiber Welcome Offer,Jio Fiber Welcome Offer
Jio Fiber Welcome Offer

नमस्कार दोस्तों https://hindigyankatoofan.blogspot.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मैं हूँ आपका दोस्त विकास यादव। मित्रों आज की पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की Jio Fibre Welcome Offer क्या है।

Jio Fibre Welcome Offer क्या है

Jio Fiber Welcome Offer का मतलब है की ऐसे JioFiber Customers जो की इनकी Annual Plans को Opt करेंगे। उन्हें Reliance Company के तरफ से एक HD या 4K LED Television प्रदान किया जायेगा। वहीँ उसके साथ उन्हें एक 4K Set-Top-Box भी बिलकुल ही मुफ्त प्रदान किया जायेगा इसी नए Reliance Jio फाइबर के ऑफर का नाम दिया गया है Jio Fibre Welcome Offer
Jio GigaFiber या JIO FIBERजिसे Jio के द्वारा Officially कहा जाता है ) को आखिर में September 5 2019 को Finally Announce होगा कहकर ऐलान कर दिया गया है पुरे भारत में यह असल में एक Broadband Service है जिसे की Jio पिछले कुछ महीनों से लगातार इसकी Testing कर रहा था
वही सोमवार को, इसके RILs Annual General Meeting में Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani इस नए JIO FIBER Broadband Service को Officially Announce किया

लेकिन वहीँ बहुत से Details जैसे की Plans, Validity, और इसकी कीमत ( Price ) और दुसरे चीज़ों को अभी तक भी Reveal नहीं किया है

वहीँ रिलायंस के AGM Event में Ambani जी ने दुसरे बहुत से Services का भी ऐलान किया है जिसमें JIO FIBER Welcome Offer भी शामिल है ये सभी Offers में से ज्यादा Attractive था
JIO FIBER Welcome Offer में Customer को क्या मिलेगा

जैसे की Reliance Jio के द्वारा Jio Welcome Offer को Launch किया गया था September 5, 2016 में, वहीँ इस नए ऐलान हुए JIO FIBER Welcome Offer में भी आपको Free Service Offer किया जायेगा
इस JIO FIBER Welcome Offer में Users को एक Free FULL HD TV या एक Home PC के साथ साथ एक 4K SET-TOP-BOX भी बिलकुल ही मुफ्त मिलने वाला है ऐसा Ambani जी ने खुद इस AGM Event में कहा है
हमें तो लगता है एक एक Free TV मिलना सच में एक बहुत ही बढ़िया Option है, लेकिन सोचने वाली बात ये हैं की क्या ये Offer Available है सभी Welcome Offer Users के लिए? क्या Users को कोई Security Deposit का भुक्तान करना होगा। इस Free TV को पाने के लिए? कैसे एक User इस Free TV को प्राप्त कर सकता है इन सभी सवालों का जवाब आपको आगे इस Article में मिल जायेगा पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें
Jio Fiber Data Plans in Hindi
यदि हम Jio Fiber Data plans की बात करें तब Jio Fiber की डाटा प्लान्स की कीमत को Rs.700 से लेकर Rs.10,000 के बीच में रखा गया है
सबसे सस्ती Data Plan की कीमत को Rs.700 Per Month रखा गया है जिसमें आपको Speeds करीब 100Mbps की प्राप्त होगी
वही Top-Of-The-Line Package की कीमत को Rs.10,000 per month रखा गया है, वही इस पैकेज में आपको Speed करीब 1Gbps की प्राप्त होगी
सभी Jio Fiber Plans आपको Allow करेंगी Access करने के लिए इनके Broadband, Fixed-Line, Jio HomeTV और Jios IoT Services को
वही इसमें Voice Calling में भी कुछ Plans शामिल किये गए हैं जिसके तहत आप किसी भी भारतीय Operator को मुफ्त में Call कर सकते हैं, ऐसा Ambani ने Announce किया है RIL के 42nd AGM में
वहीँ ISD Calling Tariffs भी 1/5th से लेकर 1/10th तक ही होंगी Industry Rates की जो की बहुत ही कम हैं वहीँ वो Offer करेंगे Unlimited US/Canada Pack जिसकी कीमत उन्होंने Rs.500 Per Month का रखा है
Jio Fiber Welcome Offer के लिए Apply  करे

यदि आप भी Jio Fiber Welcome Offer पाना चाहते हैं तब इसके लिए आपको पहले Jio Fiber की Sign Up करनी होंगी वही जैसे की आपके Area में Jio Fiber उपलब्ध होगा। तब आपको इसकी जानकारी अपने आप ही आपके Registered Mobile Number पर एक Notification के तौर पर बता दी जाएगी जिसे जानने के बाद आप Jio Fiber Welcome Offer की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं
चलिए जानते हैं की कैसे आप Online जिओ फाइबर Welcome Offer के लिए Apply कर सकते हैं
1. सबसे पहले आपको इनके Official Web Portal पर जाना होगा

         Jio GigaFiber Registration : यहाँ click करें 
2. फिर Jio GigaFiber Category के नीचे में, आपको अपना शहर चुनना होगा जैसे की Delhi, Chandigarh, Pune इत्यादि
3. फिर आपको अपने Area का Pin Code Select करना होगा या /Area/Location वो भी Registration के लिए
4. अब आपको भरना होगा आपका Basic Details जैसे की नाम, आपका Address
5. अब आपको इस Verification Process को पूर्ण करने के लिए अपनी Email Address और Mobile OTP को भरना होता है
6. फिर आपको Enter करना होता है OTP या Verification Code को फिर Click करना होता है Submit Button पर
7. अब आपको Jio GigaFiber Customer Support Executive आगे Contact करेंगे
जो लोग Signing Up करेंगे Jio Fiber के लिए उन्हें दो Bundled Devices भी मिल सकती है, लेकिन उसके लिए आपको Register करना होगा Annual Plans जिसका ऐलान अभी कुछ हफ़्तों के बाद ही होने वाली है
Company के अनुसार Tariff Information की पूरी जानकारी उनके Official Site में Available होंगी 5 September 2019 में
Jio Forever Plan क्या है

Reliance JIO FIBER Plan की कीमत रखी गयी है Rs 700 से Rs 10,000 के बीच में वैसे इस Plan की कीमत को अभी तक भी ऐलान नहीं किया गया है वहीँ कहा जा रहा है की इसे September 5 को ऐलान किया जा सकता है
इनकी Annual Plan/Plans को ही Jio ने नाम दिया है Jio Forever Plan वहीँ Possibly आपको आगे एक से ज्यादा Annual Plan का Option देखने को भी मिल सकता है
Jio Forever Plan की कीमत होगी

वैसे तो Officially Jio Forever Plan की कीमत को अभी तक Reveal नहीं किया गया है लेकिन चूँकि ये Annual Plan है इसलिए इसकी कीमत थोड़ी कीमती हो सकती है। वहीँ Mukesh Ambani जी की ये Announce किया है की JIO FIBER Plan Price की Range Rs 700 से Rs 10,000 के भीतर होने वाली है
क्या सभी Jio Forever Plan Users को Free में TV प्राप्त होगी

इसका तो कोई Announcement अभी तक Company के द्वारा नहीं किया गया है वहीँ Reliance Jio अभी तक ये Reveal नहीं किया है। की Forever Plan Users को इसके लिए Security Deposit देना भी पड़ सकता है या नहीं ये सभी चीज़ें September 5 को ही ऐलान की जाएगी
JioFibre Welcome Offer में कौन सी LED TV प्रदान की जाएगी


ये बात अभी तक भी साफ़ नहीं है की Reliance Jio किस LED TV Manufacturer के साथ Partnership करने वाला है
लेकिन इसकी LED TVs वो भी HD या 4K Quality TV को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है की, शायद ये अपनी Offers को Bundle करें Reconnect TVs के साथ, जो की फिलहाल Available है Reliance Digital (Online और Offline) Stores पर
वहीँ HD-Version Reconnect TV की कीमत करीब Rs 9,000 है, वहीँ इसकी 43-Inch Full-HD TV की कीमत है Rs 23,000 और साथ में 55-Inch 4K TV की कीमत है Rs 34,000, जैसे की इनके Website पर लिखा गया है
वैसे एक Smart TV को खरीदना अब Affordable बन चूका है India में, क्यूंकि इन HD Smart TVs की कीमत शुरू होती है Rs 12,000 से ऐसे में अगर इस TV को Offer के साथ Bundle कर के प्रदान किया गया Users को तब ये शयद ज्यादा Costly भी पड़े Company को लेकिन हमें किसी भी बात के ऊपर अपना विचार रखने से पहले ये जानना होगा की आखिर में JioFiber क्या Reveal करने वाला है

Jio Fiber में आपको कितनी Speed मिलने वाली हैं

यहाँ Company शायद अभी मुख्य रूप से दो अलग अलग Plans Consumer को Offer करने वाली हैं क्यूंकि इनके Pilot Phase में ये सामने आया था की वो दो Plans जिसमें 50Mbps और 100Mbps Plansको शामिल कर सकती हैं
वहीँ कुछ सूत्रों का ये भी मानना है की इनके Network की Speed की Range होने वाली है100Mbps और 1Gbps बाकि जब तक Officially Announce नहीं हो जाता तब तक हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं
Jio Fibre Welcome Offer के  सभी Services की जानकारी
Jio Fibre Welcome Offer में हमें किन किन Services मिलने वाली हैं, वहीँ इनके बारे में चलिए जानते हैं

Price : यह Jio Fiber Plan मुख्य रूप से दो अलग अलग Package में मिलने वाला है – monthly और Annual जहाँ Annual Package की कीमत को अभी तक Reveal नहीं किया गया है, वहीँ Monthly Plans की Range हैं Rs 700 से Rs 10,000 के बीच में
Broadband Speed : सभी Subscribers को कम से कम 100 Mbps की Data Speed तो मिलेगी हैं और सबसे ज्यादा की बात करें तब ये करीब 1Gbps की होने वाली हैं, ये निर्भर करेगा की आप कौन से Plan को Subscribe किये हुए हैं
Set-Top Box: Jio Fiber के सभी Subscribers एक Set-Top Box मिलेगा, जिसमें कुछ ख़ास Features भी होंगी
उदाहरण है के लिए, Jio Set-Top Boxes वो पहला Set Top Box होने वाला है भारत में जो की Conference Video Calls की सुविधा प्रदान करेगा वहीँ लेकिन, Users को Free Video Calls करने के लिए अपने Handheld Smart Devices का इस्तमाल करना पड़ेगा
इसके अलावा भी, ये Set-Top Boxes Support करेंगी Console-Quality Gaming, Rife जिसमें की एक In-Built Graphics Card होगा इससे Subscribers चाहें तो Social Gaming का एक हिस्सा भी बन सकते हैं
Landline : सभी Subscribers को एक Landline Phone भी प्रदान किया जायेगा वो भी बिलकुल ही मुफ्त में
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। अगर आपकी कोई समस्या है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपको 24 घण्टे के अंदर रिप्लाई जरूर दूंगा। हमसे जुड़ने के लिए आप मेरी ब्लॉग को फॉलो करें।

Post a Comment

0 Comments